जिलाधिकारी के प्रयासों से पटना खरगौरा में नवनिर्मित नवीन मण्डी का संचालन हुआ प्रारम्भ

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के अथक्क प्रयासों से जिले के पटना खरगौरा में नवनिर्मित नवीन मण्डी का संचालन प्रारम्भ हो गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने विगत दिनों कई बार जिले के किसानों एवं व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर पुरानी मण्डी को नवीन मण्डी में शिफ्ट करने हेतु वार्ता भी की गई, जिसके फलस्वरूप आज नवीन मण्डी का संचालन प्रारम्भ हो सका है। जिलाधिकारी ने बताया कि नवीन मंडी के प्रारम्भ हो जाने से जिले के किसानों एवं व्यापारियों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा। इससे पूर्व मण्डी का संचालन भिनगा नगर के बीचोबीच में किया जा रहा था, जिससे प्रतिदिन अनेक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। साथ ही बड़े ट्रकों के आवागमन से जाम की समस्या भी अधिक हो जाती थी और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती थी। नवीन मण्डी के संचालन से किसानों एवं व्यापारियों का समय बचेगा तथा उनकी फसलों का उचित मूल्य भी मिल सकेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में फल एवं सब्जी मंडी की काफी दरकार थी। जिसको ध्यान में रखते हुए जनपद में एस0एस0बी0 के सामने नवीन मण्डी का निर्माण कराया गया है, ताकि भिनगा एवं आसपास के क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल के विक्रय के लिए लंबी दूरी तय न करना पड़े। इसके साथ ही किसानों को अधिक भाड़ा व समय बचाने में भी मदद मिलेगी। इससे निश्चित ही किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा और जनपद के चहुंमुखी विकास में सहायता होगी।