चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता

दो चोर ई-रिक्शा व 12 अदद बैटरी सहित गिरफ्तार

गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। दो ई-रिक्शा व 12 बैटरी के साथ दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्व में 02 शातिर चोर मो0 उमर उर्फ संजू व सुधीर कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 02 अदद ई-रिक्शा व 12 अदद बैट्री बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों ने दिनांक 29.03.2023 को वादी मुस्ताक अली पुत्र लल्लन उर्फ सत्तार निवासी वनकटवा मौजा उम्मेदजोत कोतवाली नगर गोण्डा व मो0 रईश का फैजाबाद रोड स्थित मस्जिद निदाय रसूल उल्लाह के पास से ई-रिक्शा चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत था।

अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।