कर्नलगंज-गोंडा। तीन माह पूर्व एक नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर बरामदगी आज तक नही कर सकी है। आरोपी पीड़ित को उल्टे जानमाल की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि बीते 3 जनवरी को वह मजदूरी करने गया था। उसी बीच जनपद बहराइच के कैसरगंज निवासी अर्जुन ग्राम पारा निवासी अपनी बहन संगीता व उसके पति सुनील की मदद से उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर ज़ेवर सहित अपने साथ लेकर चला गया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने तीनो के विरुद्ध अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
मगर तीन माह बीतने को हैं अभी तक पुलिस उसकी पुत्री को बरामद नही कर सकी है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी खुलेआम अपने घर पर रहकर घुमते हुये उसे जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज है। जिसकी विवेचना के साथ बालिका की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।