बस्ती। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने सरदार पटेल अवर माध्यमिक विद्यालय, काली जगदीशपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर की गई नियुक्ति की जांच के आदेश दिए हैं। अपने कार्यालयादेश में उन्होंने अपर आयुक्त प्रशासन/सीआरओ श्रीमती नीता यादव की अध्यक्षता में संयुक्त निदेशक/मुख्य कोषाधिकारी आत्मप्रकाश बाजपेई तथा संत कबीर नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक को सदस्य नामित करते हुए निर्देश दिया है कि शीघ्रातिशीघ्र जांच आख्या उपलब्ध कराएं।
उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल अवर माध्यमिक विद्यालय काली जगदीशपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति की गई। इस संबंध में प्राप्त शिकायत की सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा से आख्या मांगी गई थी परंतु उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई आख्या अस्पष्ट पाई गई। मूल पत्रावली में न तो कोई नोटशीट है और जो पत्र लगाए गए हैं, उसमें क्रमांक भी नहीं है और कटिंग की गई है। ऐसी स्थिति में प्रकरण की विस्तृत जांच आख्या के लिए समिति का गठन किया गया है।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है कि समिति सभी पत्रों की जांच करके स्पष्ट आख्या देगी कि किन परिस्थितियों में क्रमांक एक पर चयनित अभ्यर्थी के स्थान पर क्रमांक 3 पर उल्लेखित अभ्यर्थी का चयन किया गया। समिति यह भी जांच करेगी कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन किया गया है अथवा नहीं। समिति जन सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त प्रपत्रों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र की भी जांच करेगी। उपस्थिति पत्रिका में व्हाइटनर लगाया गया है तथा चयनित अभ्यर्थी के फोटो के साथ छेड़छाड़ की शिकायत प्राप्त हुई है।
मंडलायुक्त ने समिति को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर तथा सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक की जांच आख्या में वर्णित तथ्यों की सघन जांच करने का निर्देश दिया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal