रामनगरी के प्रसिद्ध पीठ श्रवण कुंज में श्री राम जन्म उत्सव की धूम
अयोध्या के मठ मंदिरों में मनाया गया रामनवमी का उत्सव अयोध्या में रामनवमी के उपलक्ष में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू जी में डुबकी लगाई और भगवान श्री राम का दर्शन किया अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में भगवान का प्रकट प उत्सव मनाया गया रामनवमी का महापर्व गुरुवार को मनाया गया इसको लेकर अयोध्या मानव निहाल सी हो गई राम नगरी के परिधि में लाखों श्रद्धालु पहुंचकर जन्म उत्सव मनाया सबके चेहरे पर राम जन्म उत्सव की शुभ घड़ी की प्रतीक्षा का उल्लास झलक रहा था वह घड़ी जैसे ही आई लोग खिलखिला उठे श्री राम जय राम जय जय राम के नारे से राम की नगरी अयोध्या गूंज उठी मंदिरों में गीत संगीत एवं अध्यात्म की त्रिवेणी बह रही थी अयोध्या के विभिन्न मठ मंदिरों में श्री राम जन्म उत्सव का उल्लास देखने को मिला ।
तो वही खासा उत्साह राम की नगरी के प्रसिद्ध पीठ रावण कुंज में राम जन्म उत्सव महंत राम शरण महाराज के पावन सानिध्य व मंदिर की वर्तमान महंत रामेश्वरी शरण के संयोजन में मनाया गया महतरा में श्री शरण ने कहा कि इस बार श्री राम जन्म उत्सव और ही खास रहा क्योंकि अयोध्या में इस बार उसने राम का दिव्य और भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है जिसको देखते हुए श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है महंत ने बताया कि उनके मंदिर श्रवण कुंज में भक्तों का तांता लगा रहा ठीक 12:00 बजते ही जन्म उत्सव का उल्लास झलक उठा अभी रे गुलाल पुष्पों की वर्षा होने लगी साथी साथ महंत ने बताया कि श्रवण कुंज में जन्म उत्सव पर सवा कुंटल धनिया की पंजीरी प्रसाद रूप में भक्तों को वितरित की गई