संघ के चुनाव में मीना रहीं निर्विरोध

श्रावस्ती

जनपद में विकास खण्ड जमुनहा के साधन सहकारी समिति में हुए चुनाव में मीना सिंह सहकारी संघ अध्यक्ष पर निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।
मल्हीपुर साधन सहकारी संघ के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मीना देवी सहकारी संघ के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार ने दी। इस अवसर पर भा.जा.पा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम,सदस्य जगदंबिका प्रसाद वर्मा,भवानी सिंह वीरेन्द्र सिंह,राम प्रताप सिंह मौजूद रहे।