2 अवैध देशी कट्टे के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रावस्ती

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के साथ ही अपराधों के रोकथाम के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक राम पाल यादव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व मे थाना स्थानीय के उ.नि. विजय कुमार सिंह मय एसएसबी टीम के साथ नेपाल भारत सीमा पर संयुक्त टीम गठित कर गस्त में मामूर थे,तभी मुखबिर की खास सूचना मिली कि नेपाल से एक व्यक्ति 2 अदद देशी कट्टा लेकर आ रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर उ.नि. विजय कुमार सिंह मय हमराह व एसएसबी टीम के मौके से प्रस्थान कर पिलर नं. 638/03 के पास मामूर थे कि एक व्यक्ति नेपाल से आते दिखायी दिया जिनको सीमा के पास घेरघार कर रोककर उसका नाम पता पूछताछ किया गया तो एक ने अपना नाम हेमन्त बैजाली पुत्र लीला सिंह बैजाली निवासी ग्राम कोहल ग्राम पालिका नरायनापुर थाना भगवानपुर जिला बांके (नेपाल राष्ट्र) बताया व्यक्ति की जामा तलाश लिया गया तो उक्त व्यक्ति से दो अदद देशी तमंचा (एक अदद 12 बोर व एक अदद 315 बोर) व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 048/ 2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।