राजघाट स्थित शिक्षण प्रशिक्षण विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण के लिए होगा सोम यज्ञ।

अयोध्या के राजघाट बंधा स्थित बाबा अभिराम दास वेद वेदांत शिक्षण प्रशिक्षण विद्यापीठम केंद्र के तत्वाधान में विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन अर्चन के बाद जगद्गुरू रामानुजाचार्य वासुदेवाचार्य स्वामी विद्या भाष्कर जी महाराज की अध्यक्षता में सोम यज्ञ के आयोजन के लिए ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वेद पाठ्य के माध्यम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बाबा अभिराम दास वेद वेदांत शिक्षण प्रशिक्षण विद्यापीठम केंद्र के संरक्षक/ प्रबंधक महन्त धर्मदास ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। बताते चलें कि बाबा अभिराम दास वेद वेदांत शिक्षण प्रशिक्षण विद्यापीठम केंद्र अयोध्या के राजघाट से आगे स्थित बाटी वाले बाबा के स्थान से पहले सरयू तट के पास है, जंहा पर पिछले वर्ष से लगातार सीताराम नाम का यज्ञ अनवरत चल रहा है।

इसी स्थान पर अब सोमयज्ञ का आयोजन भी महन्त बाबा धर्मदास द्वारा आयोजित किया जाएगा।वही भाई अयोध्या के महंतों ने बताया कि ये सोमयज्ञ अयोध्या में पहली बार होगा। भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद गौ पूजन व गौ सेवा भी किया गया। इस कार्यक्रम में रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय दिलीप दास त्यागी जगतगुरु विद्या भास्कर महाराज व अयोध्या के संत महंत मौजूद रहे।