बिना मास्क के श्री राम अस्पताल में प्रवेश वर्जित-वाई.पी.सिंह

अयोध्या। कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए श्री राम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी वाईपी सिंह ने शक्ति करते हुए कहा कि बिना मास्क के किसी का प्रवेश न कराया जाए चाहे वह मरीज हो या तीमारदार। अस्पताल का निरीक्षण कर बिना मास्क के अस्पताल में घूम रहे लोगों को दी हिदायत, साथ-साथ डॉक्टरों को भी दी हिदायत। बिना मास्क के मरीजों को न देखें प्रशासनिक अधिकारी यश प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शक्ति बरती जा रही है जिससे लोग व अस्पताल के कर्मचारी सुरक्षित रहे मौके पर पार्षद रमेश दास जी ने भी लोगों से मास्क लगाने की आग्रह की।