सर्वाधिक गोल्डेन कार्ड बनवाने में प्रदान किया था सहयोग
बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विगत दिनों मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत शत प्रतिशत पात्र लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा सघन पर्यवेक्षण एवं सतत् समीक्षा तथा अभिनव पहल के तहत उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन रामेन्द्र कुशवाहा को नोडल तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी बनाये जाने के फलस्वरूप जिले में गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति में आपेक्षित सुधार आया। प्रत्येक विकास खण्ड में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 14 पंचायत सहायकों को गोल्डेन कार्ड निर्गत कराये जाने तथा 02 आरोग्य मित्रों को शत प्रतिशत अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित कराये जाने पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम रायबोझा के पंचायत सहायक शकील खान, चित्तौरा के ग्राम सिंघहा मो. लईक, बलहा के मधुवन प्रदीप कुमार, रिसिया के ग्राम बलभ्रदपुर के रश्मि देवी, महसी के ग्राम रायपुर की आरती यादव, जरवल ग्राम नासिरगंज के अखण्ड कुमार यादव, हुजूरपुर के इमलियां की पुष्पा यादव, कैसरगंज की सरिता यादव, शिवपुर की रूचि शुक्ला सहित अन्य विकास खण्डों के पंचायत सहायकों तथा आरोग्य मित्र बबलू यादव व अनुराग तिवारी को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोल्डेन कार्ड निर्गत कराये जाने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचायत सहायकों से अन्य ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक प्रेरणा लेकर कार्य करें ताकि वे भी भविष्य में उन्हें भी इसी प्रकार सम्मान प्राप्त हो। इस अवसर पर डीसीएनआरएलएम रमेन्द्र सिंह कुशवाहा, डीएचआईओ बृजेश सिंह, बीडीओ मिहींपुरवा अजीत सिंह, चित्तौरा संदीप तिवारी, रिसिया विनोद कुमार, नवाबगंज अशोक सिंह, फखरपुर शैलेन्द्र सिंह, महसी हेमन्त यादव, तजवापुर अजय प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित मौजूद रहे।