सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चुनी गई नीतू गर्ग

गोन्डा
रविवार को श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा की एक बैठक हुई। बैठक नीलम जैन की अध्यक्षता में किया गया। श्रीमती जैन ने बताया कि मंच द्वारा हर दो वर्ष पर चुनाव कराया जाता है।चुनाव में मंच के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया । जिसमें सर्वसम्मति से शाखा कोषाध्यक्ष के पद पर रही नीतू गर्ग को मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सरिता अग्रवाल को मंत्री एवं पुष्पा अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके चुने जाने पर महिला मंडल की सदस्यों ने खुशी जाहिर की । बैठक में गोन्डा शाखा की विस्तार के करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक के दौरान सविता गोयल ,रीता काबरा, सरिता महेश्वरी,, गायत्री महेश्वरी, अनीता नहारिया, संगीता अग्रवाल, अनामिका बंसल ,प्रेमलता सिंघल, सुधा अग्रवाल ,अनु अग्रवाल ,संगीता भावसिंहका, ज्योति शर्मा, नम्रता गर्ग, रेनू नेवटिया, अंशु पचेरिया , विकास जैन, मुकेश नहारिया,अमित गर्ग, शैलेन्द्र गोयल,सचिन खेमका,अमित पचेरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रही।