गोण्डा__विश्वस्तरीय थायरोकेयर पैथालॉजी के सौजन्य से मां विंध्यवासिनी मंदिर कैम्पस इमलिया गुरदयाल बहराइच रोड पर मुफ़्त जाँच कैम्प लगाया गया । जिसका उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता चित्रांश कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया । तत्पश्चात नमिता श्रीवास्तव, गिरजेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव,सोनल श्रीवास्तव, अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव, राजकुमार,किशन, गुड्डू सिंह, गोपाल,पंकज मोहन के साथ ही सैकड़ों लोगों ने निशुल्क कोलेस्ट्रॉल व शुगर का कराया जांच। साथ ही साथ थायरोकेयर द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे छूट योजना का लाभ हम जरूरत मंदो तक पहुंचाते रहेंगे ये बाते पैथोलॉजी के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव तथा संचालिका रेनू श्रीवास्तव ने कहते हुए कहा कि भविष्य में भी हम जरूरत मंद लोगों को उचित कीमत पर सही जांच उपलब्ध कराने के साथ ही उन तक जांच पहुंचाने का कार्य थायरोकेयर का मकसद है हम और हमारी टीम भविष्य में भी निशुल्क कोलेस्ट्रॉल व शुगर की जांच कराने हेतु कैंप लगाती रहेगी साथी साथ थायरोकेयर द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्देशानुसार विशेष छूट की सुविधा हम जरूरतमंदों तक पहुंचाते रहेंगे।
कैम्प में थायरोकेयर के टेक्नीशियन राहुल मिश्रा एवम् त्रिलोकीj यादव,हनु श्रीवास्तव,संजय,सुजल श्रीवास्तव आदि लोगों ने कैम्प आयोजित करने में मदद की जिसमे 100 से अधिक मरीजों की जाँच हुयी।