डा राम सुमेर भारती के प्रचार पर अन्य दावेदारों में मचा हड़कंप

डा राम सुमेर भारती की पत्नी रेशमा भारती ने तेज किया प्रचार

सोहावल अयोध्या ।
खिरौनी नगर पंचायत चुनाव में चेयर मैन पद के सपा के दावेदार डा राम सुमेर भारती के चुनाव प्रचार के आगे अन्य दल के दावेदारों में हड़कंप मचा हुआ है । डा राम सुमेर भारती प्रतिदिन सुबह पांच बजे से अपने चुनावी छेत्र के लोगो से मिलना शुरू करते है । यह सिलसिला प्रतिदिन रात करीब बारह बजे तक चलता है । आलम यह है कि जब तक चेयर मैन का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सोकर उठते है तब तक डा राम सुमेर भारती दो तीन गांव के लोगो के दरवाजे पर जाकर लोगो से मिल चुके होते है । यही नहीं डा राम सुमेर भारती के अस्पताल में भी आने वाले मरीज और मरीज के घर वालो द्वारा भी डा राम सुमेर भारती का बढ़ चढ़ करके प्रचार किया जा रहा है इसी का नतीजा इस अवसर पर दिखाई दे रहा है कि सपा नेता डा राम सुमेर भारती अपना टिकट पक्का मानकर चुनावी प्रचार तेज कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला और वे खिरौनी नगर पंचायत के चेयर मैन बने तो खिरौनी नगर पंचायत पूरे प्रदेश की आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए वे पूरी ताकत लगा देंगे ।

उन्होंने बताया कि खिरौनी नगर पंचायत चेयर मैन पद अनुसूचित जाति महिला होने के कारण अब सपा से उनकी पत्नी रेशमा भारती चुनाव लड़ेंगी । डा राम सुमेर भारती ने बताया कि वे पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार अभियान तेज किए हुए है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता चेयर मैन पद पर जीत जरूर देगी । उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की जीत के बाद नगर पंचायत छेत्र के सभी गावो के लोगो के हितों के लिए सभी से सलाह लेकर ऐतिहासिक कार्य किए जायेगे जिससे कि सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए जितना भी धन आएगा उसको ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए लगा दिया जाएगा ।