अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में वरिष्ठ भाजपा नेता व मित्र मंच राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक बाबा ने धार्मिक ग्रंथ रामायण , श्रीमद्भागवत गीता , श्री राम चरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के लिए एक विशेष मुहिम की शुरुआत की है। कचहरी में पत्रक बांटकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता व मित्रमंच के राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक “बाबा” ने टीम के साथ अभियान शुरू किया, अधिवक्ताओं व वादकारियों से मांगा समर्थन। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने धार्मिक ग्रंथों को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग का समर्थन किया। और इस अभियान की सराहना की। शरद पाठक “बाबा” ने कहा भारत देश, जिसे देवभूमि कहा गया है, वहां इन ग्रंथों का राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित न होना दुर्भाग्यपूर्ण, विश्व के करोड़ों सनातनी हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए उक्त ग्रंथों को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की आवश्यकता,
सभी सनातनी हिंदुओं से आग्रह और निवेदन है कि इन ग्रंथों को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने के लिए अभियान में साथ दें। इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को पहले भी भेज चुके हैं मांग पत्र।
अयोध्या नगर निगम से भाजपा से अपनी पत्नी अनीता शरद पाठक बाबा के लिए मेयर पद के टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं शरद पाठक बाबा।