अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दूधिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम अधीन यादव का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में किया गया, उनके निधन की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, निवर्तमान महासचिव हामिद जफर, मीसम चौधरी, बलराम यादव, पंकज पांडे, मो हलीम पप्पू, श्रीचंद यादव, अंसार अहमद, बब्बन, जेपी यादव, जगन्नाथ यादव, राकेश यादव, मो सादिक, शाहबाज, लकी, रत्नाकर दुबे, डॉ अनुराग आनंद यादव, किशन यादव, घनश्याम यादव, रियाज अहमद, टैनी आदि लोग ने शोक संवेदना व्यक्त की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal