लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली के बेलहा के पास रविवार की रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने युवक को मारपीट कर हजारों की नकदी व मोबाइल छीनकर फरार हो गये। घटना को लेकर पीड़ित ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लालगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली के फतेहशाहपुर सराय जानमती निवासी करन कुमार वर्मा पुत्र हरिश्चंद्र वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती दो मार्च की रात करीब साढे आठ बजे वह इनहन बाजार से मछली बेंचकर वापस घर जा रहा था। पीडित का आरोप है कि बेलहा के पास पहले से मौजूद पल्सर व अपाचे बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे जबरिया रोक लिया। पीडित कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाशों ने लोहे की राड से उसे मारापीटा और पीड़ित के जेब मे रखे अठारह हजार रूपये की नकदी व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद बदमाश जानलेवा धमकी देते भाग निकले।
पीडित ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश में हुई मारपीट का लग रहा है, घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।