बदलता स्वरूप श्रावस्ती। आज बाल विकास पुष्टहार एवं विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डी0 पी0 आर0 सी0 सभागार श्रावस्ती में किया गया। उक्त कार्यक्रम विक्रमशिला के प्रशिक्षक टीम द्वारा संचालित किया गया। विक्रमशिला के मंडलीय प्रबंधक कृष्ण मोहन सिंह एवं कुमार अजित द्वारा कार्यशाला के आयोजन में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र विकसित करने, केंद्रों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने, पहल पुस्तिका व गतिविधि कैलेंडर के बेहतर क्रियान्वयन, दिव्यागं बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन के साथ ही इ. सी.ई. चौपाल के नियमित आयोजन के सम्बंध मे विस्तृत चर्चा की गई। प्रतिभागियों द्वारा उपरोक्त गतिविधियों पर समूह कार्य कर प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रावस्ती प्रभात कुमार दास ने संबोधित कर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में जनपद के बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका व विक्रमशिला संस्था से जिला समन्वयक अभय पाठक, इंद्रभान तिवारी, मास्टर ट्रेनर कुमार अजित, उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal