बलरामपुर। नगर के एमएलके महाविद्यालय में प्राणी विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे के निर्देशन में कैरियर काउंसिलिंग शीर्षक पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के कैरियर काउंसिलिंग समन्वयक डॉ.बसंत गुप्ता ने सभी छात्र छात्राओं को टीजीटी, पीजीटी, नेट,जेआरएफ, आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठयक्रम, पाठ्यपुस्तक,एवं तैयारी करने के तरीकों के बारे मे विस्तार से बताया।
व्याख्यान में बोलते हुए प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य, संसाधन, समय का सदुपयोग एवं पूरे लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। व्याख्यान को डॉक्टर कमलेश कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी, कु. मानसी पटेल, श्रीमती वर्षा सिंह, डॉ. आनन्द बाजपेई, व श्री संतोष तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal