आर्थिक तंगी से जूझ रहा अयोध्या का यह बेटा कैसे खेलेगा इंटरनेशनल में खेल
अयोध्या। जिले के मिल्कीपुर विधानसभा के अमनीगंज ब्लॉक तिंदौली निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र सहदेव का सिलेक्शन अंतर्राष्ट्रीय खेल में हुआ है। वे पूरे भारत का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अयोध्या का बेटा अब विदेश में यानी मॉस्को में होने वाले पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाला है। उसका नाम लिस्ट में आ चुका है। इसके पहले इंटरनेशनल पावरलिफ्टर चैंपियन सीमा पांडे ने भी मास्को में खेलकर गोल्ड मेडल हासिल कर अयोध्या समेत पूरे भारत का मान बढ़ाया था तो वही दूसरा मौका अब देखने को मिल रहा है कि सीमा पांडे का शिष्य जिन्हें वो ट्रेंड करती थी। वह अब मास्को खेलने के लिए तैयार है। आज मीडिया से मुखातिब होते हुए सीमा पांडे व उनके शिष्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अगले महीने मॉस्को में इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अयोध्या से वह प्रतिभाग कर रहे हैं।
लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सीमा पांडे ने बताया कि जब वह मास्को खेलने जा रही थी। तब कई जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों वा डॉक्टरों ने उनका सहायता कर हौसला बुलंद किया था। साथ ही साथ सीमा पांडे ने कहा कि मैं सभी जनप्रतिनिधियों,संभ्रांत नागरिकों से एवं मित्रों से आग्रह करती हूं कि जिस तरह मेरा समर्थन आप लोगों ने किया उसी तरह हमारे शिष्य शैलेंद्र कुमार का भी समर्थन करें। ताकि वह एक बार फिर अयोध्या का नाम रोशन कर सकें। बता दे की यह खबर सुर्खियों में आते ही कई जनप्रतिनिधियों ने सहायता करने का वादा भी किया है। जिससे शैलेंद्र हर्षित नजर आ रहा है। अयोध्या जिला का यह लाल विदेश में कमाल करेगा, जिसके लिए शैलेंद्र काफी प्रयास कर रहा है।
इस मौके पर पहुंची सीमा पांडे ने भी हर्ष जताया है। जब से यह खबर शैलेंद्र कुमार के परिवारी जन ने सुना है वह काफी हर्षित नजर आ रहे हैं। उनके गांव में भी काफी हर्ष वा खुशियां हैं लोग उनके घर जाकर उनको अभी से बधाई दे रहे हैं,हौसला आफजाई कर रहे है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal