कर्नलगंज गोंडा। चौराहे के समीप लावारिस अवस्था में पड़ा मिला युवक। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत नगर क्षेत्र के बस स्टॉप चौराहे के पास एक युवक पड़ा दिखाई दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि व्यक्ति इलाज कराने लखनऊ गया था।
जहां से वापस आते समय बस स्टॉप चौराहे के पास बैठते ही बेहोस हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर उसके परिजन आ गए। व्यक्ति की पहचान साधु 35 वर्ष पुत्र पुजारी निवासी बैसन पुरवा के रूप में की गई है।