सगरा सुन्दरपुर।क्षेत्र के दिव्य धाम मानव कल्याण सेवा संस्थान रामपुर भेड़ियानी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा से पूर्व क्षेत्रवासियों के कल्याण एवं सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।मंगलवार को पूर्वान्ह 11बजे कथा वाचक व्यास श्रीराम विलास वेदांती के कृपा पात्र शिष्य राघवेश्वर जी के नेतृत्व में कथा स्थल पर विधिविधान से पूजन के उपरांत शोभायात्रा स्थानीय बाजार स्थित बाबा नर्वदेश्वर नाथ धाम,बाबा बूढ़ेश्वर नाथ धाम,सोमेश्वर नाथ धाम से होते हुए संगम चौराहा लालगंज, भदारी से होकर बाबूगंज बाजार, लक्ष्मणपुर से होते आकशवाणी देवी,हनुमत निकेतन धाम से वापस कथा स्थल पंहुची।शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुनों पर नाचते गाते जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र आस्था व भक्ति भाव से सराबोर हो गया।
कथा संयोजक पं श्याम शंकर पाण्डेय ने शोभायात्रा में शामिल क्षेत्रीय लोगों स्वागत व आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवनारायण पाण्डेय समस्त क्षेत्रवासियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस मौके पर समाजसेवी हौंसिला प्रसाद ओझा,समाजसेवी संजय शुक्ल,योगेश ओझा,शिवम द्विवेदी,सतीश पाण्डे,चंचल तिवारी,राधेश पाण्डे,प्रमोद मिश्र, अंगद मिश्र,पप्पू तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।