गोंडा। जनपद के 3 तहसीलदारों को जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार द्वारा स्थानांतरित किया गया है, जिसमें मनकापुर में रहे तहसीलदार पैगाम हैदर को कार्यमुक्त किया गया है। वही गोंडा सदर में तहसीलदार रहे परशुराम को तहसील मनकापुर का कार्यभार सौंपा गया है एवं अखिलेश कुमार को तहसीलदार सदर के रूप में नियुक्त किया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal