व्यापारी पुत्र के गोली से घायल होने को लेकर कई क्लू पर जांच मे जुटी खाकी

घटना को लेकर बाजार में तरह तरह की चर्चा का माहौल, घायल का इलाज जारी

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर की बाजार निवासी व्यापारी पुत्र के गोली लगने से घायल होने की घटना को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी व्यापारी के घर गम का माहौल देखा गया। वही घायल व्यापारी पुत्र का लखनऊ के मेदान्ता हॉस्पिटल में इलाज जारी है। हालांकि पुलिस के लिए जहां घटना के दूसरे दिन भी पर्दाफाश न कर पाने को लेकर उसके हाथ खाली ही खाली निराशाजनक रहे तो उसे सकून यह है कि घायल व्यापारी पुत्र को खतरे से बाहर बताया जाता है। इधर घटना को लेकर दूसरे दिन भी पीडित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नही मिल सकी है। सूत्रों के मुताबिक पारिवारिकजन लखनऊ मे घायल के इलाज मे वहां मौजूद बताए गए हैं। बतादें मंगलवार की देर शाम नगर के व्यापारी श्रीकांत कौशल का पुत्र उत्कर्ष कौशल 22 बाइक से अपने ननिहाल भटनी विकास नगर की तरफ जा रहा था। विकास नगर के जेवई मार्ग पर सूनसाथ इलाके मे व्यापारी पुत्र उत्कर्ष को गोली लग गयी। गोली उत्कर्ष को बायीं तरफ पेट के किनारे गोली लगी। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय लोग घायल को नगर के ट्रामा सेण्टर ले आये। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उत्कर्ष को लखनऊ रेफर कर दिया। घटना को लेकर बाजार मे भी हडकंप का माहौल बन गया। देर रात तक पुलिस की कई टीमें घटना के क्लू को खंगालने मे मशक्कत मे देखी गयी। एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने भी घटना के खुलासे को लेकर कोतवाली पुलिस को कर्रा किया। घटना को लेकर पुलिस की पेंचदी यह है कि उत्कर्ष को गोली लगने का कोई भी चश्मदीद गवाह उसे नहीं मिल पा रहा है। वहीं गोली घायल के पेट की सतह को ही चुटहिल करते निकल गयी। सवाल यह भी पुलिस को हैरान व परेशान किये है कि पेशेवर अपराधी अथवा प्रतिशोध में यदि उत्कर्ष को गोली मारी गयी तो जरायम की अब तक की नजीर के विपरीत आखिर वहां पिस्टल भी कैसे पड़ी मिली। हालांकि पुलिस अभी तक पिस्टल के मिलने की बात कबूल नही रही है। घटना को लेकर एक आपत्तिजनक तस्वीर भी वायरल होने पर भी पुलिस की निगाह घटनाचक्र में आशनाई की तरफ भी टिकी हुई बतायी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक घटना को लेकर बुधवार को कोतवाली पुलिस बंद कमरे मे घटना के तार खंगालने को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ मे भी मशक्कत करती रही। सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर का कहना है कि पुलिस को अभी अस्पताल के द्वारा मेडिकल रिर्पोट की प्रतीक्षा है। मेडिकल रिर्पोट से बहुत कुछ स्पष्ट हो सकेगा कि गोली चलने का एंगिल क्या रहा होगा। सीओ ने यह भी बताया कि घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नही मिली है। फिर भी पुलिस घटना के कई पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। इधर घटना का निष्कर्ष खाकी क्या निकालेगी इस पर बाजार में हर जुबान पर तरह तरह की चर्चा है। लोगो मे घटना को लेकर इसके कारण के खुलासे को लेकर भी कौतूहल बना हुआ है। वहीं घायल उत्कर्ष के घर मे बुधवार को भी गम का माहौल देखा गया। घटना से इतर बाजार मे अंदर ही अंदर एक आपत्तिजनक वायरल हुए पोस्ट की भी चर्चा सरगर्म बनी हुई है। घायल व्यापारी पुत्र से जुडे इस वायरल पोस्ट को लेकर पुलिस भी अंदर ही अंदर कहीं न कहीं से घटना के पीछे संभावित प्रेम प्रसंग के भी क्लू तलाश रही बतायी जाती है।

पुलिस द्वारा घटना से जुडे होने की उम्मीद मे कई नंबर गोपनीय तौर पर सर्विलांस पर भी लिए गए हैं। इधर घायल व्यापारी पुत्र के स्वजन घटना को अज्ञात बदमाशो द्वारा अंजाम दिया बताते भी देखे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक घायल ने इलाज के दौरान वहां मौजूद पुलिस को अभी यही बताया है कि वह ननिहाल जा रहा था कि नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उस पर जानलेवा फायर कर दिया। पुलिस घायल के बयान पर भी माथापच्ची के साथ असलियत को निकालने मे अभी घायल के स्वस्थ होने की प्रतीक्षा मे भी बतायी जाती है। बावजूद इन सबके दिनदहाडे इलाके मे गोली चलने की घटना कानून और व्यवस्था के लिए खौफजदा माहौल बनाए हुए है।