लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के लालगंज टीकाराम उमापुर मार्ग पर विद्या मंदिर के समीप पुल के पास गतिअवरोधक न होने से दुर्घटनाओं मे बढोत्तरी हो रही है। इस पुल के समीप से ही घुइसरनाथ रोड से संगम चौराहे तक भी नहर पिच मार्ग गुजरती है। इसके कारण प्रायः संगम चौराहे से घुइसरनाथ रोड की तरफ आने वाले वाहन मेन सड़क से गुजर रहे वाहन को देख नही पाते। वाहनों की गति अधिक होने से अक्सर यहां दुर्घटना घटित हो रही है। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज तथा शिशु मंदिर होने के कारण छोटे छोटे बच्चो व छात्र छात्राओं का भी सड़क पर आवागमन बना रहता है। कई बार स्थानीय लोगों ने तहसील समाधान दिवस मे भी पुल के समीप चारो तरफ गतिअवरोधक बनवाये जाने की फरियाद कर रखी है।
इसके बावजूद अफसरो के कान मे जूं नही रेंग रहा है। स्थानीय मनमोहन यादव, आशु शुक्ला, कपूरचंद्र सोनी, विनोद सोनी, हरिमोहन यादव, बृजमोहन यादव आदि ने प्रशासन से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां गति अवरोधक अविलम्ब बनवाये जाने की मांग उठाई है।