श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
शहर के गणमान्य रहे मौजूद
गोंडा। पूर्व की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी के जन्मोत्सव पर रेलवे स्टेशन गोंडा के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें करीब 5000 भक्तजनों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। सर्वप्रथम समिति के संरक्षक गोपाल जायसवाल ने हनुमान जी के चित्र पर फूल माला एवं भोग अर्पण कर हनुमान चालीसा का पाठ कर भंडारे की शुरुआत की। पूजन अर्चन में समिति के अध्यक्ष पवन जायसवाल, महासचिव बच्चा जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, पंकज कुमार श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल देवेंद्र जायसवाल नरेंद्र जायसवाल, अनिल जायसवाल, नवीन जायसवाल नन्हे, विजय मिश्र, अजय मिश्र, टीटीई आशीष चौधरी, जे पी, ओमजी, सुरेश कुमार, घनश्याम जायसवाल, अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।
भंडारा ठीक प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ। बीच-बीच में ट्रेन के आने के समय भक्तों की भीड़ अनियंत्रित भी हो रही थी लेकिन व्यवस्थापक द्वारा कतार बद्ध कर भक्तों को प्रसाद वितरण कराया गया, जिससे स्थिति सामान्य रही। उसी दरमियान शहर के गणमान्य भी आकर प्रसाद ग्रहण करते रहे और व्यवस्था की तारीफ भी की जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव तिवारी, पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी सिंह, पूर्व अध्यक्ष नपाप निर्मल श्रीवास्तव, भाजपा नेत्री वंदना गुप्ता, एडवोकेट महेश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, ज्ञान द्विवेदी, लायंस क्लब गोंडा सेवा के अजय मित्तल, बसंत कुमार नेवटिया, अमित पांडे, राजेश कुमार जायसवाल, जायसवाल समाज गोंडा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, युवा भाजपा नेता अमित सिंह, अभय सिंह, आशु सिंह, घनश्याम कोहली, तारकेश्वर गुप्ता, विशाल जायसवाल, राजेश कुमार जायसवाल पत्रकार, राम आशीष जायसवाल के अलावा स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, प्लेटफार्म निरीक्षक के एल यादव, डीसीआई सुनील मिश्रा, जीआरपी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी, डीसीआई जितेंद्र कुमार शर्मा, आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह, सीआईबी प्रभारी प्रणय कुमार सहित पूरा रेल प्रशासन भंडारे के सहयोग में लगा रहा एवं सभी ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
