गोण्डा नवाबगंज – श्री बालाजी दर्शन सेवा समिति के अध्यक्ष बृजेश मिश्रा,गुरुजी एवं कमेटी के द्वारा 4 अप्रैल 2023 मंगलवार को सवामनी हवन एवं विशाल भंडारा सहित रात्रि जागरण का कार्यक्रम श्री सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर सोसायटी दफ्तर नवाबगंज में आयोजित किया गया,शिवा झांकी ग्रुप रायबरेली द्वारा मनमोहन मंचन किया गया जो आलौकिक दृष्ट एवं भव्य झांकी का प्रदर्शन किया गया,कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने हजारों की संख्या में लोग चढ़कर हिस्सा लिए और सभी ने श्री बालाजी का आशीर्वाद लिया।अपना अमूल्य समय एवं सहयोग देकर कार्यक्रम को श्री बालाजी के आशीर्वाद से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ सौजन्य से श्री बालाजी दर्शन सेवा समिति आयोजित कराया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal