प्रदूषण से मुक्ति दिलाने को लेकर समाजसेवी ने रेजीडेंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। सरयू मैया को गन्दे नाले-नालियों के पानी व प्रदूषण से मुक्ति दिलाने एवं विकास के नाम पर अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार व तानाशाही से जनता को मुक्ति दिलाने की मांग के साथ-साथ नजूल की जमीनों को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने की मांगों से सम्बन्धित छ: सूत्रीय ज्ञापन अयोध्या नागरिक मंच की ओर से रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के पास भेजा गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अयोध्या नागरिक मंच के स़ंयोजक एस एन बागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या डा. संदीप श्रीवास्तव से नयाघाट स्थित उनके कार्यालय पर मिला।

जिसमें कनकभवन के संत कमलादास, कृष्ण कुमार पाण्डेय एडवोकेट, यशोदा सिंह, अनुराग विश्कर्मा, दीपक, शरद शुक्ला, रमेश मिश्रा, पवन उपाध्याय, मंगल चौहान सहित अन्य लोग शामिल थे। रेजीडेंट मजिस्ट्रेट ने सम्बन्धित लोगों के पास ज्ञापन भेजने का आश्वासन देते हुए स्वयं मौके का निरीक्षण कर समस्या का स्थायी हल कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने का वादा किया।