अपात्रों को मिले आवास की शिकायत जिलाधिकारी से

गोंडा। समाजसेविओं ने पात्रों को आवाज देने की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है। सूत्रों के अनुसार पिपराभोधर व उसरैना के प्रधान व सचिव अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करते हुए अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने की शिकायत स्थानीय समाजसेवी पप्पू मिश्रा, राजकुमार दुबे, देव नारायण तिवारी, राजेश दुबे ने विभागीय अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर जांच व कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय समाजसेवी पप्पू मिश्रा, राजकुमार दुबे, देव नारायण तिवारी, राजेश दुबे ने खंड विकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि ग्राम पंचायत पिपरा भोधर, उसरैना सहित कई गांव के ग्राम प्रधान व सचिव के मिलीभगत के चलते पात्रों को प्रधानमंत्री आवास न देकर अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है। जो पात्रता सूची में भी नहीं है। जिससे आवास के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि पिपराभोधर की मालती देवी व खुशबू का पक्का मकान बना होने के बाद भी ग्राम प्रधान और सचिव अपराध सिद्ध करते हुए इन्हें प्रधानमंत्री आवास मुहैया करा दिया जबकि पात्रों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया।
इसी प्रकार उसरैना में बीते वित्तीय वर्ष में स्वीकृत आवास में बीडीओ ने छ आवास का जांच किया था जिसमें तीन अपात्र पाए गए थे। ऐसी स्थिति में उक्त ग्राम पंचायतो में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की जांच राजपत्रित एवं तहसीलदार स्तर के अधिकारियों से जांच कराए जाने की मांग की।