लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने समाजसेविका लीलावती मिश्रा सेनानी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है। सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रदत्त सेनानी की पत्नी लीलावती ने जिले में सामाजिक सरोकार की मजबूती के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने यहां दी है।