लालगंज, प्रतापगढ़। हनुमान जयंती पर गुरूवार को डीजे खींच रहे युवक के करंट की चपेट मे आ जाने से हडकंप मच गया। लालगंज के भेभौरा निवासी छेदीलाल का पुत्र मनीष हनुमान जयंती पर लालगंज कालाकांकर रोड पर नगर पंचायत कार्यालय के समीप तिराहे पर डीजे का केबिल खींच रहा था। अचानक ऊपर से गुजर रही एचटी लाईन का तार डीजे मे छू गया। इससे मनीष को झटके से बचाने के लिए बाबूगंज निवासी अब्दुल करीम का पुत्र सुबान अली 28 करंट की चपेट मे आ गया। लोगों ने उसे किसी तरह खींचकर बचाया। सुबान अली करंट की चपेट मे आने से झुलस गया। आननफानन मे लोग उसे लेकर ट्रामा सेण्टर पहुंचे। यहां सुबान अली का इलाज जारी बताया जाता है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के साथ नगर के लोगों मे कालाकांकर हाइवे पर तार के नीचे लटकने तथा वहां एक टूटे खम्भे को लेकर भी विभागीय लापरवाही को लेकर आक्रोश देखा गया। हनुमान जयंती पर निकल रहे डीजे मे करंट से युवक के झुलसने की जैसे ही जानकारी हुई आननफानन मे कोतवाल कमलेश पाल भी मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद पुलिस ने डीजे वाहनों से छत के ऊपरी छोर पर लगे साउण्ड बाक्स को उतरवाना शुरू किया।
पहले से ही डीजे के प्रतिबंध का हवाला दे रही पुलिस इस घटना के बाद कडे तेवर मे आ गयी। सीओ रामसूरत सोनकर ने भी फोर्स के साथ चौक पर कुछ देर के लिए डीजे बंद करा दिया। हालांकि हनुमान भक्तों की आस्था को देखते हुए कुछ ही देर मे पुलिस बैकफुट पर आयी और कम क्षमता के साथ डीजे बजाने पर सहमति की मुद्रा मे देखी गयी।