श्री मेहंदीपुर बालाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

कई जगहों पर हुए भव्य भंडारे

गोंडा। श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार द्वारा मालवीय नगर स्थित पुरानी हनुमानगढ़ी में श्री बालाजी के समक्ष सवा इक्कीस किलो का केक छोटे से बच्चे कविश रस्तोगी और शिवांस कसौधन से काटकर बालाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया केक का भोग लगाकर केक,फल और मेवे का प्रसाद वितरण किया गया।एवम विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे तमाम भक्तों ने भंडारे में पूड़ी सब्जी और नुगतीदाने का प्रसाद ग्रहण किया।इस, दौरान सुनील कुमार रस्तोगी, प्रतीक टंडन, गौरव रस्तोगी,अंकित मिश्रा ,गौरव गुप्ता,अजय कसौधन, शैलेश गुप्ता,राजू सोनी,वेद प्रकाश सोनी,सुभम कसौधन ,गौरव मित्तल,शानू कसौधन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।उधर नवीन गल्ला मंडी में भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पूड़ी सब्जी कढी चावल मूंग का प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान श्याम केडिया, टोनू अग्रवाल, रिंकू गर्ग, आशीष शर्मा, मिंटू काका, आशीष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल,गौरव सिंघल,पिंटू शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।उधर श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा परिवार द्वारा चल रहे बालाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम में आज हवन की समाप्ति हुई ।

इस दौरान प्रेम गोयल,सुशांत कसौधन, पप्पू गुप्ता, मिश्रीलाल गुप्ता,पंकज गुप्ता, श्याम पटवा,अमित सोमानी सहित कई लोग मौजूद रहे।उधर गढ़वा बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर नदी हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड का पाठ किया गया भजन कीर्तन हुआ और फिर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष विमलेश सिंघल ,गोविंद जालूका, अनिल मित्तल, सुरेश भावसिंहका सहित तमाम सदस्यगण मौजूद रहे।