गोण्डा। हनुमान जन्मोत्सव के महापर्व पर गुरुवार को बजरंग दल विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे ने एक सराहनीय कदम उठाया और जिला कारागार में कई वर्षो से जुर्माना न जमा कर पैसे न होने की वजह से सजा काट रहे 5 कैदियों का स्वयं जुर्माना भरकर जेल से रिहा कराया और अभिभावक बन उन कैदियों से अपील करते हुए कहा कि संकल्प लीजिए कि मेरे द्वारा अपराध नहीं किया जाएगा और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि एक दूसरे के सहयोग के प्रति कर्तव्य निष्ठा पूर्वक लोगों की मदद करना चाहिए।कोरोना काल में जब लोग अपने घरों में जान बचाकर रह रहे थे।उस महामारी में हमारी टीम बढ़-चढ़कर सामाजिक कार्यों में भाग लिया।उस दौर में परदेस में रह रहे मजदूर अपने घरों को पैदल चलकर जा रहे थे।उन लोगों की जरूरतें,खाद्य सामग्री व नगद रुपए देने का कार्य किया गया। शारदा कांत पांडे द्वारा कई वर्षों से सामूहिक विवाह भी कराया गया है।
जिसमें गरीब निर्धन व असहाय परिवारों के बेटियों के हाथ पीले होते रहे हैं। जनपद के लोग श्री पाण्डे की बहुत प्रशंसा कर रहे है।न्यायालय कोर्ट द्वारा मिले सजा को पूरा करने के बाद भी जुर्बाना न अदा कर पाने से जेल में बंद रहे इन कैदियों को मुक्त कराया। राजाराम शुक्ला,देवी प्रसाद,पितांबर दुबे,राहुल कुमार, राजेश गुप्ता का जुर्बाना भर कर जिला जेल से आजाद कराया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal