गोण्डा। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गोण्डा के तत्वावधान में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु विशेष रूप एक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेरणा पार्क एवं गांधी पार्क में योगाभ्यास करवाया गया। जिसमें चिकित्सालय के योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि योग दर्शन या अष्टांग योग, सभी समस्याओं के निवारण हेतु आदर्श उपाय है जो समग्र रूप से स्वास्थ्य सुनिश्चित कर सकता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर योग एक स्थायी समाधान है।
उन्होंने कहा आइए हम योग के साथ जीवन को जीने का जश्न मनाएं और इस दिन को अपने जीवन में चुनकर व योग करके स्वास्थ्य की दिशा में अपने दैनिक जीवन में कुछ व्यावहारिक कदम उठाएं।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि मानव शरीर की प्राकृतिक संरचना ऐसे होती है कि वह स्वयं को ठीक करने में सक्षम होता है। बीमारियों को तो हम स्वयं लाते हैं। योग सर्व-समावेशी है। यह स्वस्थ शरीर, मन और आत्मा के लिए एक प्रभावशाली अभ्यास है। यह एक वैज्ञानिक उपकरण की तरह हैI जो कई विकारों और आज की जीवन शैली से संबंधित बीमारियों और जैसे तनाव, एडीएचएस, अवसाद, चिंता आदि को ठीक करता है।,किए गए कई शोध- अध्ययनों में पाया गया है कि योग अनिवार्य रूप से जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है व तनाव कम करता है और हमें स्वस्थ रखता है। योग शरीर तंत्रों पर काम करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है।
शिविर के अंत में उपस्थित समस्त योग साधकों को नियमित रूप से योग करने का संकल्प भी दिलाया गया।
शिविर में अनिल भट्ट,आशीष गुप्ता, दिलीप सिंह,शिव पूजन,मनोज शुक्ला,डॉ शिव प्रताप वर्मा,अश्वनी कुमार,नव्य सिंह,ओजस,पार्थ विश्नोई, शिवा, तथागत,शौर्य,लक्ष्य,आदि मौजूद रहे I