अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता बादी की एक पंचायत नजर बाग सीता रामीय सेवा मंदिरम कार्यालय पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर वैठक हुई जैसे वन विभाग में रेंजर कादीपुर क्षेत्र में हरे आम के वृक्ष का कटान तथा बिना लाइसेंस के कई आरा मशीन रन कर रही हैं रेंजर से कई बार शिकायत की गई परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यही हालात विद्युत विभाग का है पाकरपुर के राजस्व गांव देव पारा में रामसूरत हरिजन के दरवाजे पर बिना सूचना व एस्टीमेट के विद्युत पोल उखाड़ ले गए तथा उसी गांव में ग्राम सभा के क्षेत्र में पुराने व जर्जर तार लटक रहे हैं आए दिन घटना होती रहती है परंतु विद्युत विभाग उदासीन है तथा बीडीओ करौदी कला द्वारा डीसी मनरेगा के कहने के बाद भी पूर्व सेक्रेटरी के ऊपर पशु शेड का फर्जी भुगतान होने के संबंध में था अभी तक 4 माह बीत जाने के बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया।
ऐसे तमाम गंभीर समस्या होने के बाद भी तहसील के संबंधित आला अधिकारी की उपस्थिति न होने पर कोतवाली कादीपुर का घेराव किया गया इसके बाद आने वाले समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करके और उनसे समय मांग करके और प्रदेश एलान कर और मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे शिकायत की जायेगी। इस बैठक में बिभिन्न लोग सामिल थे दिनेश मौर्या बजरंगी यादव इंग्लैंड देवी अनुपम शिवम उपाध्याय स्कंददास आदि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal