गोण्डा। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर गोंडा के तत्वावधान में प्रेरणा पार्क में संचालित नियमित योग कक्षा में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा उपस्थित समस्त योग साधकों को मातृभाषा के महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई I
इस अवसर पर योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा दुनियाभर में भाषा एक ऐसा साधन है, जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है और उनकी संस्कृति को प्रदर्शित करता है।
योगाचार्य ने कहा कि मां और मातृभाषा मिलकर जीवन को मजबूती देते हैं। कोई भी इंसान अपनी मां और मातृभाषा को न छोड़ सकता है न ही इसके बगैर तरक्की कर सकता है। शिविर के अंत में योगाचार्य ने बताया विश्व में भाषाई व सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए और कई मातृभाषाओं के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से प्रति साल 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है I
शिविर में अनिल भट्ट, शिवपूजन,मनोज शुक्ला,अश्विनी कुमार,डॉ राजेश श्रीवास्तव,डॉ शिव प्रताप वर्मा,समीम,सतीश,आशीष गुप्ता,गौरव गुप्ता सहित अन्य जन भी मौजूद रहे I