अयोध्या जनपद की बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरायखरगी (लहुर सरैया) दलित बस्ती के अग्नि पीड़ित परिवारों को गुरुवार शाम गांव में पहुँच कर सपा नेता ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर, गया प्रसाद यादव ने दैनिक उपयोगी राहत सामग्री बांटी तथा हर संभव मदद का दिया आश्वासन, सनद रहे बुधवार को हुई अज्ञात कारणों से हुई इस आगजनी की घटना में कई लोगों का आवासीय छप्पर और घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आने से एक करीब 65 वर्षीय वृद्धा भी गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है आगजनी में 4 मवेशी भी झुलस कर घायल हो गये और एक बाइक और 4 साइकिल भी आग की भेंट चढ़ गई, हल्का लेखपाल रामफूल यादव द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर आगजनी में हुये नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार को भेज दी गई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पाठक ने बताया कि आगजनी से प्रभावित पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब है आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है, पीड़ित अग्नि पीड़ित परिवारों को सपा नेता गया प्रसाद यादव, पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी व साधन सहकारी समिति कोंछा के उपसभापति साधूराम, पूर्व प्रधान जगदीश पासवान, आदि ने पहुंच कर ढांढस बांधाते हुए राहत सामग्री दी और किसी भी जरुरत पड़ने पर मदद करने का आश्वासन दिया।
घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सपा नेता गयाप्रसाद यादव एवं साधन सहकारी समिति कोंछा, के उपाध्यक्ष साधू राम ने समाज के संभ्रात बुद्धिजीवी वर्ग से इस तरह की घटनाओ पर पीड़ित परिवारों की मदद करने की अपील भी किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal