बलरामपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगो द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अवैध रूप से धन की मांग की जा रही है।
समस्त परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स का तनिक भी संज्ञान ना लें और उनके प्रलोभन में कदापि ना आए। इस प्रकार के फोन कॉल आने पर उसकी सूचना पुलिस अथवा जिला विद्यालय निरीक्षक को दें।