अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

गोण्डा। थाना कटराबाजार द्वारा रामआसरे पुत्र शीलता प्रसाद नि0 ग्राम डेलई पुरवा मौजा असरना थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-172/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत विधिक कार्यवाही की गयी। थाना खरगूपुर द्वारा धर्मेन्द्र प्रताप पुत्र रामानन्द नि0 ग्राम पिपरा भोधर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-103/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत विधिक कार्यवाही की गयी। थाना नवाबगंज द्वारा रामसजीवन पुत्र दुखराम नि0 ग्राम अहिरन पुरवा गद्दोपुर थाना कैन्ट जनपद अयोध्या हालपता खजुरिया मोड कटरा भोगचन्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-103/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना तरबगंज पुलिस की बृजेश कुमार पुत्र भगवान बक्श सिंह नि0 ग्राम नेवारी दर्जी कुआं थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-141/23, 02.भारत पुत्र नकछेद नि0 चंदसुहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 142/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत विधिक कार्यवाही की गयी।