हनुमान जयंती व पूर्णिमा पर मां सरयू की आरती दीपदान कर धन्य हुए श्रद्धालु। महंत साध्वी रामेश्वर शरण

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में सरयू तट स्थित पाप मोचन घाट पर नित्य दीपदान आरती स्थल पर सैकड़ों राम भक्त श्रावण कुंज के महंत साध्वी रामेश्वरम की अगुवाई में हनुमान जयंती बा पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दीपदान वामा सरजू की आरती कर कृतार्थ हुए

सरयूदर्शन कुंजमंदिर के महंत आरती स्थल के व्यवस्थापक महंत कविराज दास ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया विगत वर्षों के भाती इस वर्ष की विशेष महा आरती का आयोजन किया गया है
उक्त अवसर पर महंत पवन कुमार दास शास्त्री महंत मैथिलीशरण महंत संत हरिदास रामदेव शास्त्री शंभू सोनू रितेश दास एवं मुंबई से पधारे दर्जनों भक्तगण आदि सैकड़ों राम भक्त समाजसेवी उपस्थित रहे