लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के पूरे फत्तेसिंह निवासी रामप्रकाश पटेल पुत्र देवनाथ पटेल ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास के निर्माण मे प्रधान द्वारा कमीशन मांगे जाने का आरोप लगाया है। पीडित ने शिकायती पत्र मे कहा है कि उसका आबादी मे पुराना कच्चा मकान जीर्ण शीर्ण होने के कारण गिर गया है। इस स्थान पर वह प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत मिले आवास का निर्माण करा रहा है। पीडित का कहना है कि उसके एक मात्र विधवा पुत्री है जिसका भी स्वीकृत सरकारी आवास का निर्माण शुरू कराया गया है।
आरोप है कि गा्रम प्रधान दोनों आवासो के नाम पर स्वीकृत धनराशि मे कमीशन देने की शर्त थोप रहे हैं। शिकायती पत्र मे यह भी कहा गया है कि प्रधान के इशारे पर विपक्षी निर्माण कार्य मे बाधा उत्पन्न करते हुए उसे धमकी दे रहा है। एसडीएम ने मामले की जांच तहसीलदार को सौपते हुए समस्या के समाधान कराए जाने के निर्देश दिये हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal