बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली नगर को एक बड़ी सफलता मिली है, योजनाएं बनाकर अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराने वाले छः शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं। वादी गुड्डू निषाद पुत्र भगवानदीन निवासी चरसड़ी अवसेरीपुरवा, थाना परसपुर जनपद गोण्डा ने थाना को0 नगर पर सूचना दी कि 24 जून 2024 को वह अपनी लाल रंग एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल दीवानी कचेहरी गोण्डा के वाउण्ड्री के पास लखनऊ रोड पर खड़ी करके न्यायालय में पेशी के लिए चले गए थे वापस आये तो उक्त गाड़ी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0- 477/24, धारा 379 भादवि अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज कोतवाली नगर की पुलिस टीमों द्वारा 06 अभियुक्तों मकसूद खान, ज्ञानचन्द्र पाण्डेय, सुधीर कुमार उर्फ छोटू, सुनील कुमार उर्फ बबलू तिवारी, अजय सिंह व कुलभूषण तिवारी को कटहाघाट के पास से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर ली गईं। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर मोटरसाकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं।
