जिला चिकित्सालय विस्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में रक्त दान सिविर का आयोजन हुआ

अयोध्या। आज दिनाँक 07 अप्रैल 2023 विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में यथार्थ ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ब्लड बैंक जिला चिकित्सलय अयोध्या में संपन्न हुआ। जिसके आयोजक शौर्य प्रताप सिंह जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रत्नेश पाण्डेय जी (जीवन हॉस्पिटल नाका अयोध्या) ने भारत माता के चित्र पर मल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में श्री शौर्य प्रताप सिंह, संतोष कुमार, शिवेन सहाय, प्रशांत सिंह,अमर सिंह,आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में श्री प्रशांत जी, अवधेश मिश्रा जी,ज्योतिरादित्य,आशुतोष, शिवम्, हिमांशु, रघुवीर, विनीत,नीरज सिंह, अरविंद श्रीवास्तव आदि ने अपना बहुमुल्य समय निकाल कर सहयोग प्रदान किया।