चोरी करने के 03 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 07 ड्रम तारकोल मय वाहन, 02 अदद मोबाइल व रू0 1475/- नकद बरामद-

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने का 03 आरोपी अभियुक्तगण 01. गुलशन सिंह 02. अभय सिंह 03. वैभव सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 07 ड्रम तारकोल, 02 अदद मोबाइल व रू0 1475/- नकद, वाहन नम्बर UP43AT9037 बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना उमरीबेगमगंज में दिनाकं 05.04.2023 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।