लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी आज रविवार को रामपुर खास में विविध कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। विधायक मोना व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी दिन मे तीन बजे नगर पंचायत के दीवानी वार्ड के मनीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं श्री तिवारी एवं विधायक मोना सांगीपुर क्षेत्र में भी कई कार्यक्रमों मे शामिल होने के साथ देर शाम लालगंज के समीपवर्ती स्थानों पर भी लोगों से मुलाकात करेंगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।