लालगंज, प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में स्थानीय कोतवाली में आठ शिकायतो मे तीन तथा सांगीपुर में भी आठ शिकायतों मे दो तथा उदयपुर में चार शिकायतो मे से एक का निस्तारण अफसरो ने कराया। लालगंज में नायब तहसीलदार रामराज कुशवाहा व प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने शिकायतो की सुनवाई की। पंाच अवशेष शिकायतो के निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व टीम का गठन कर इन्हंे मौके पर भेजवाया गया।
उदयपुर तथा सांगीपुर मंे सीओ रामसूरत सोनकर ने प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए फरियादियों को निस्तारण का भरोसा दिलाया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal