संचालक पद हेतु उम्मीदवारों की दावेदारी पेश कराया नामांकन

जालौन। माधौगढ़ तहसील की नगर पंचायत माधौगढ़ के क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के कार्यालय में संचालक पद हेतु उम्मीदवारों ने अपनी अपनी उम्मीदवारी करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किए। क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. माधौगढ़ से हरौली निवासिनी मुन्नी देवी यानिकि राहुल सिंह की माताजी ने सैकड़ों भाजपाईयों और अपार जनसर्मथन के साथ भाजपा जिंदाबाद के नारों के साथ बाजार से होते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर महेश प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि शत्रुघन सिन्हा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग प्रताप सिंह राजावत पूर्व प्रधान अजय करन सिंह राजावत पूर्व प्रधान सत्येन्द्र सिंह भदौरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवम अवनीश कुरौती प्रदीप सिंह डिकौली सुनील सिंह डिकौली सुनील तोमर विनय प्रताप सिंह राजावत प्रधान प्रतिनिधि कैलोर हरसू पडकुला बृजभान सिंह बंगरा बउआ धमना राघवेन्द्र सिंह राजावत प्रधान विकास हरौली जनमेजय सिंह मोहित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।तो दूसरी ओर से जितेंद्र कुमार गुप्ता ने भी दमदारी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। अटागांव और गोपालपुरा सहकारी समिति लि से अमृता सिंह ने ऊमरी सहकारी समिति लि से कीरत सिंह व अतुल कुमार बहराई और रविन्द्र सिंह मजीट ने
गोहन गोराभूपका सहकारी समिति लि से सौरभ सिंह शहबाजपुर जितेंद्र सिंह पडकुला अनोज कुमार जगमम्नपुर और बहादुर पुर सहकारी समिति लि से बृजपाल सिंह पतराही ने रामपुरा सिदधपुरा और नावर सहकारी समिति लि से तहसीलदार सिंह मई रूद्रपुरा और धमना सहकारी समिति लि से बृजेश प्रताप सिंह राजावत पूर्व प्रधान रूद्रपुरा सरावन और अमखेडा सहकारी समिति लि से सुशील कुमार सरावन और अजीत सिंह सरावन ने हरौली और मिझौना सहकारी समिति लि से सुमन देवी कैलोर और किरन देवी मिझौना माधौगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लि से मुन्नी देवी हरौली और जितेंद्र कुमार गुप्ता कुरसेंडा ने संघ माधौगढ़ सरावन से शेर सिंह और अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने वेतन भोगी सहकारी समिति लि से चंद्रप्रकाश वर्मा शिक्षक बुंदेलखंड इंटर कालेज माधौगढ़ और राम आसरे सिंह शिक्षक समर सिंह इंटर कालेज रामपुरा ने संचालक पद हेतु दावेदारी पेश करते हुए नामांकन भारी जन समर्थन के साथ कराया।