संचालक पद हेतु उम्मीदवारों की दावेदारी पेश कराया नामांकन

माधौगढ़ तहसील की नगर पंचायत माधौगढ़ के क्रय विक्रय सहकारी समिति लि के कार्यालय में संचालक पद हेतु उम्मीदवारों ने अपनी। अपनी उम्मीदवारी करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किए। क्रय विक्रय सहकारी समिति लि माधौगढ़ से कुरसेडा, जितेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता ने सैकड़ों कार्यकर्ता और अपार जनसर्मथन के साथ जिंदाबाद के नारों के साथ बाजार से होते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तो दूसरी ओर से भी दमदारी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।