अयोध्या l
अखंड हिंदू राष्ट्र मोर्चा के डॉक्टर गंगाराम तिवारी द्वारा भारत में चल रही संस्कृति और सनातन धर्म संस्कृति को बचाने के लिए धार्मिक स्थलों को सरकार द्वारा जो पर्यटन स्थल घोषित कर रही है उस उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा l अखंड हिंदू राष्ट्र मोर्चा के तत्वाधान निर्णय लिया गया सनातन धर्म और सनातन धर्म संस्कृति को समाप्त करने का जो कार्य मिशनरियों द्वारा चलाया जा रहा यह षड्डयंत्र सरकार के द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है l जो किसी दशा में राष्ट्र हित में नहीं है l सनातन धर्म के तीर्थ स्थलों को यदि सरकार द्वारा पर्यटन स्थल बनाकर स्मगलर और तस्करी करने वालो अड्डा बनाया जाएगा तो सनातन धर्म के लोगों द्वारा इसका विरोध किया जायेगा और हम सभी द्वारा सरकार का विरोध किया जाएगा l और किसी भी कीमत पर सरकार को सनातन धर्म संस्कृति और संस्कार को समाप्त करने नही दिया जायेगा l सनातन धर्म के तीर्थ स्थलों को पर्यटन स्थल भी बनाने नहीं दिया जाएगा l इसका हम पुरजोर विरोध कर आंदोलन करेगे l जिस से उत्पन्न किसी भी स्थिति से हुई अप्रिय घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश सरकार की होगी l गयाजी में दिनांक 13 – 14 मई 2023 को आयोजित होने वाले दो दिवसीय संस्कृति सम्मेलन को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम के आयोजक कौशलेंद्र नारायण का एक दिवसीय प्रवास अयोध्या में हुआ l पत्रकारों से भेंट वार्ता के क्रम में श्री कौशलेन्द्र नारायण ने कहा की रामराज की परिकल्पना को साकार करने में प्रकृति केंद्रित है विकास का योगदान रहा है जिसमें जल जंगल जमीन जानवर व जन सबो का परस्पर सपोषण इसकी आधारशिला रहा है l गयाजी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देशभर से सामाजिक कार्यकर्ताओं का जुटान होगा l
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व डॉक्टर गंगा राम तिवारी करेंगे l आज के इस कार्यक्रम में महंत भरत दास शास्त्री हनुमान गढ़ी एडवोकेट प्रणय सिंहा पार्थ शिव जगवानिया भी शामिल रहे l