बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर बाबा विभूतिनाथ मंदिर सिरसिया में आज श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को जलाभिषेक करने वाले दर्शनार्थियों को व्यापक साफ़ सफाई, पेयजल एवं शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध आदि कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा पूरी तैयारी के साथ साफ-सफाई एवं अन्य कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। सम्पूर्ण क्षेत्र को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु तीन जोन में बांटा गया है। जोन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में तीन-तीन स्थलों को चिन्हित कर कुल 50 सफाई कर्मियों एवं तीन सफाई नायक की तैनाती कर सफाई कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी 09 टीमों को 2-2 कचरा पात्र उपलब्ध कराया गया है तथा एकत्र कचरें के उचित निस्तारण हेतु 05 अदद् मैनुअल कचरा एकत्रीकरण वाहन भी लगाया गया है। मन्दिर परिसर में स्थित सभी पेयजल स्रोतों के पानी की टेस्टिंग कराया गया है, ताकि आने वाले दर्शनार्थियों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके। मन्दिर परिसर में 02 सामुदायिक शौचालय, 08 एकल शौचालय तथा एक मोबाइल शौचालय भी उपलब्ध हैं। सभी शौचालयों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु पृथक से एक-एक सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। सम्पूर्ण साफ़ सफाई कार्य की सतत् निगरानी भ्रमणशील रहते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) डा0 राज कुमार त्रिपाठी द्वारा किया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी पं0 एवं सचिव ग्राम पंचायत मेढ़किया द्वारा भ्रमणशील रहकर साफ सफाई कार्य एवं सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है।
मंदिर परिसर में जलाभिषेक हेतु आने वाले सभी दर्शनार्थियों द्वारा जल भरने हेतु जिन दोनों स्थलों का प्रयोग किया जा रहा है वहां पर साफ सफाई के साथ ही दर्शनार्थियों को सुरक्षित रूप से जल उपलब्ध हो इसके लिए पृथक से 02-02 सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। मेले परिसर में स्थापित सभी दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कचरा एकत्रीकरण पात्र रखवा दिया गया है, ताकि सम्पूर्ण क्षेत्र में कहीं भी गन्दगी ना दिखे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal