गोण्डा। थाना मनकापुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्त रवि वर्मा व शत्रुहन लाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि 01 वर्ष पूर्व हमलोगों ने यह मोटरसाईकिल रेहरा बाजार से चोरी की थी तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इसका प्रयोग कर रहे थे। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।